Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रजिया पंजाब की बसें इंदिरा गांधी हवाई अड्डे तक चलाने के मुद्दे को लेकर मिलेंगी केजरीवाल से

चंडीगढ़, 27 नवंबर (वार्ता)पंजाब की परिवहन मंत्री रजिय़ा सुल्ताना ने कहा है कि वह जल्द दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ मुलाकात कर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पंजाब रोडवेज़ की बसें चलाने का मामला उठायेंगी ।
उन्होंने आज यहां एक बयान में कहा कि पंजाब की बसों को प्राईवेट बस ऑपरेटरों के दबाव में मंज़ूरी नहीं दी गई थी। इसके साथ ही पनबस के मौजूदा बेड़े में नयी बसें शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन है और वित्त विभाग से इस सम्बन्धी मंजूरी मिलने के साथ ही नयी बसें खरीद ली जाएंगी।
उन्होंने पंजाब रोडवेज़ कर्मचारी यूनियन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी । कर्मचारी यूनियन ने मुद्दा उठाया कि पंजाब रोडवेज़ की बसों का प्रवेश दिल्ली में आई.एस.बी.टी तक ही है और प्राईवेट बस ऑपरेटरों के संकुचित हितों के दबाव में पंजाब की बसें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक चलाने की अनुमति नहीं दी गई थी।
दिल्ली सरकार के इस फ़ैसले से पंजाब रोडवेज़ के राजस्व पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है क्योंकि हर-रोज़ सैंकड़ों अंतरराष्ट्रीय यात्री प्राईवेट बसों के ज़रिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाते हैं।
श्रीमती सुल्ताना ने कहा कि वह पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुकी हैं जिसका कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह श्री केजरीवाल को मिलने के लिए निजी तौर पर दिल्ली जाएंगी और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पंजाब रोडवेज़ की बसें चलाने की माँग सम्बन्धी मंजूरी के लिए उन पर दबाव डालेंगे।
उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के साथ ही पंजाब रोडवेज़ के मौजूदा बेड़े में शामिल करने के लिए नयी बसों की खरीद की जायेगी। मंत्री ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की इस माँग को भी मंजूर किया कि पनबस की बस कर्ज मुक्त होने के साथ ही उसे पंजाब रोडवेज़ के फ्लीट में शामिल कर लिया जायेगा।
शर्मा
वार्ता
image