Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


छात्र की मौत के बाद आरआईएमटी विश्वविद्यालय में छात्रों का हंगामा

फतेहगढ़ साहिब, 28 नवंबर (वार्ता) पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में कल एक छात्र की तबियत बिगड़ने के बाद वार्डन के उसे हॉस्टल से बाहर न जाने देने के कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद आज छात्रों ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया।
सूत्रों के अनुसार 18 वर्षीय हेमंत जो मूल रूप से नेपाल का निवासी था, आरआईएमटी यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहा था। छात्रों का आरोप है कि कल देर शाम हेमंत को पेट में दर्द की शिकायत हुई और उसने वार्डन मोहन सिंह को बताया पर उसने ध्यान नहीं दिया। बाद में हेमंत ने खुद अस्पताल जाने की अनुमति मांगी पर वार्डन ने उसे अनुमति नहीं दी। हेमंत की और तबियत खराब होने के बाद विश्वविद्यालय में एंबुलेंस बुलाई गई पर तब तक देर हो चुकी थी। छात्रों का आरोप है कि वार्डन ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित भी नहीं किया।
छात्रों के हंगामे के कारण पुलिस बुला ली गई और यूनिवर्सिटी पुलिस छावनी में बदल गई।
सरहिंद थाना प्रभारी रजनीश सूद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने हॉस्टल वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सं महेश
वार्ता
image