Friday, Mar 29 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फर्जी ट्रैवल एजेंट ने 26 युवकों से 32 लाख लूट दिखाये सब्जबाग

फगवाडा , 29 नवंबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर ,होशियारपुर ,नवांशहर और कपूरथला जिलों के 26 नौजवान फर्जी ट्रैवल एजेंट दलजीत सिंह के झांसे में आकर रूस में ठाेकर खा रहे हैं ।
यह जानकारी कपूरथला के जिला पुलिस अधीक्षक सतिंदर सिंह ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि इस ट्रैवल एजेंट की पहचान फगवाडा के समीप खुरमपुरा के दलजीत सिंह के तौर पर की गई है । उसे भादसं की धारा 420 ,406 तथा पंजाब प्रोफेशनजल्स एक्ट 2014 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है ।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने 26 जरूरतमंद युवकों को विदेश में नौकरी दिलाने के सब्जबाग दिखाकर उनसे 32 लाख हड़पे थे । उन्हें रूस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बाहर भटकने को छोड़ दिया । उसके खिलाफ नवांशहर जिले के मल्लो माजरा गांव के जरनैल सिंह की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया ।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने प्रत्येक नौजवान को रूस भेजने तथा उन्हें नौकरी दिलाने का सौदा एक लाख बीस हजार में तय किया था । लेकिन ये युवक वहां दर दर की ठाेकरें खाने को मजबूर हैं ।
सं शर्मा
वार्ता
image