Friday, Apr 19 2024 | Time 10:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केंद्र सरकार एचपीयू को हरसम्भव सहायता प्रदान करेगी: अनुराग

केंद्र सरकार एचपीयू को हरसम्भव सहायता प्रदान करेगी: अनुराग

शिमला, 29 नवम्बर (वार्ता) केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सुदृढ़ीकरण के लिए हरसम्भव सहयोग करेगी।

श्री ठाकुर ने आज यहां विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गत तीन वर्षों में 37.70 करोड़ नए बैंक खाते खोले हैं जिससे नकद के वजाय डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है। उन्होंने जनकल्याण और प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ करने पर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि भारत को विश्व शक्ति बनाने के संकल्प में वे अपना पूरा सहयोग दें।



उन्होंने इस मौके पर अनेक विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं तथा उन्हें बधाई देने के साथ उनके सफल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण में देश के युवाओं की भूमिका बेहद अहम है।

सं.रमेश1920वार्ता

image