Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

शिमला, 01 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के मुख्य सचिव डाॅ. श्रीकांत बाल्दी ने आज यहां बजट आश्वासन 2019-20 और राज्य में लागू की जा रही केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर मंथन किया और संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
श्री बाल्दी ने यहां कल देर शाम आयोजित बैठक में कहा कि विभिन्न विभागों में केंद्रीय प्रायोजित योजनाएं और सामान्य बजट का उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने राज्य योजना आयोग द्वारा पेपरलेस प्रणाली के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुख्य सचिव ने कहा कि बजट आश्वासन का उद्देश्य आवंटित बजट का उचित कार्यान्वयन है। उन्होंने सभी विभागों को केंद्रीय योजनाओं के तहत जारी पहली किश्त के लिए 31 दिसम्बर तक उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजने तथा दूसरी किश्त जारी करने के लिए सभी प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की संपूर्ण विकास की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जा सके।
सं शर्मा
वार्ता
image