Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पलवल में बनेगा सुभाष चंद्र के नाम से इंडोरर स्टेडियम

चंडीगढ़, 02 दिसम्बर(वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल परिसर का निर्माण की योजना के तहत पलवल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम से स्टेडियम के निर्माण के लिये राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा मामले विभाग को हस्तांतरित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री, जिनके पास वित्त विभाग का प्रभार भी है, ने इस खेल सभागार के निर्माण के लिए वित्त विभाग की भी स्वीकृति प्रदान की है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल के विद्यार्थी इस बहु-उद्देशीय इंडोर खेल परिसर का खेल एवं अन्य गतिविधियों के लिए उपयोग कर सकेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार सरकार का मुख्य ध्यान युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें पढ़ाई के साथ खेल जैसी गतिविधियों के साथ जोड़ऩा है ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल परिसर का निर्माण कराने की सोच भी मुख्यमंत्री की है।
रमेश1940वार्ता
image