Friday, Mar 29 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मुख्यमंत्री ने किया 14 एमएसएमई उद्यमियों को सम्मानित

मोहाली, 05 दिसम्बर(वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने राज्य में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिये आज यहां प्रोग्रेसिव पंजाब सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में 14 ऐसे उद्यमियों को एक-एक लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।
जिन उद्योगों को इस मौके पर सम्मानित किया गया उनमें कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र में धीमान फूड्स प्रा. लि. जालंधर और कैपिटल फीड्स प्रा. लि. पटियाला, ऑटोमोबाईल एवं ऑटो क्षेत्र में सिटीजन प्रैस कम्पोनेंट लुधियाना और गिलार्ड इलैक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. मोहाली, टैक्सटाईल क्षेत्र में कुडू निट प्रोसेस प्रा. लि. लुधियाना और ड्यूक फैशंस(इंडिया) लिमिटेड, अभियांत्रिकी क्षेत्र में क्रिस्टल इलैक्ट्रिक कम्पनी प्रा. लि लुधियाना और बिहारी लाल इस्पात प्रा. लि. फतेहगढ़ साहिब, दवा क्षेत्र में कंसर्न फार्मा लिमिटेड लुधियाना, खेल सामग्री निर्माण क्षेत्र रतन ब्रदर्स जालंधर और निविया सिंथेटिक्स प्रा. लि. जालंधर, हैंड टूल्स क्षेत्र में फाल्कन गार्डन टूल्स प्रा. लि. लुधियाना और अजय इंडस्ट्रीज जालंधर तथा चमड़ा क्षेत्र में सैके ओवरसी ज़ालंधर हैं।
ये पुरस्कार इन क्षेत्रों के उद्यमियों को नवीनतम तकनीक अपनाने, गुणवत्तापरक उत्पाद तैयार, रोजगार सृजन तथा सरकार के लिये राजस्व का साधन बनने के लिये प्रदान किये गये हैं। इस अवसर पर इन्वेस्ट पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजत अग्रवाल ने बताया कि एचडीएफसी बैंक ने राज्य के 701 एमएसएमई को एक नवम्बर 2़019 से लेकर पांच दिसम्बर 2019 तक लगभग 1104 करोड़ रूपये के ऋण प्रदान किये हैं।
पुरस्कार समारोह में राज्य के उद्याेग एवं वाणिज्य मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, मुख्य सचिव करण अवतार सिंह, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन और उद्याेग विभाग के निदेशक सिबिन सी. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रमेश2005वार्ता
image