Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से

धर्मशाला, 08 सितंबर (वार्ता ) हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से यहां तपोवन में शुरू होगा ।
छह दिवसीय सत्र के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं । सत्र के दौरान धर्मशाला से तपोवन तक छह सेक्टर में सात सौ पुलिस जवान तैनात किये गये हैं। धर्मशाला से लेकर विस परिसर तक की सुरक्षा व्यवस्था का रूट प्लान पुलिस ने तैयार किया है।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कल यहां पत्रकारों से कहा कि सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
आज सुबह जवानों को इस इलाके में तैनात कर दिया गया। दोपहर बाद सरकार तथा विपक्ष धर्मशाला पहुंच जाएंगे। पुलिस रूट प्लान के अनुसार छह सेक्टरों में पहला सेक्टर विधानसभा परिसर है। दूसरा परिसर से लेकर जोरावर स्टेडियम, तीसरा परिधि गृह, चौथा मिनी सचिवालय व ट्रैफिक के दो सेक्टर हैं। इन दोनों सेक्टरों में पेट्रोलिंग, नाकेबंदी व गश्त टीम शामिल रहेगी। सभी सेक्टरों की जिम्मेदारी नौ राजपत्रित अधिकारियों की जिम्मे होगी।
सं शर्मा
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image