Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:31 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में विधायकों को खाने पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म

तपोवन, (धर्मशाला), 9 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के विधायकों को भी विधानसभा की कैंटीन में भोजन करने पर मिलने वाले अनुदान को खत्म करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में दी । उन्होंने कहा कि यह निर्णय सभी सदस्यों से चर्चा करने के बाद लिया है।
उन्होंने बताया कि अगले सत्र से खाने और नाश्ते पर मिलने वाले अनुदान समाप्त कर दिया जाएगा। विपक्ष और अन्य सदस्यों के साथ बातचीत कर ली है।
उन्होंने बताया कि अगले बजट सत्र में ये अनुदान बंद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को 40 रूपये साधा खाना जबकि 50 रूपये चिकन और मीट मिलता था।
ठियोग के एक मात्र सीपीआईएम के विधायक राकेश सिंघा ने इस निर्णय का समर्थन किया और मांग उठाई की जो पिछले सदन में विधायकों का भत्ता बड़ा है, वह भी वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर विचार करें।
सं शर्मा
वार्ता
image