Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड में जमी कमरूनाग झील , अलर्ट जारी

शिमला, 10 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है तथा दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट आने से मंडी जिले में कमरुनाग झील जम गयी है।
जनजातीय इलाकों में झरने ,झीलें ,नदियों के पानी की उपरी परत सहित प्राकृतिक जल स्रोत जमने लगे हैं । कमरुनाग झील करीब 9 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अधिष्ठाता बड़ा देव कमरूनाग की पवित्र झील कड़ाके की ठंड से जम गई हैं। झील का पानी बर्फ की मोटी चादर में बदल गया है। ठंड के तेवर अब तीखे होने वाले हैं।
मौसम विभाग ने 12 और 13 दिसंबर को भारी बर्फबारी और वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। बारह दिसंबर कुल्लू और लाहुल स्पीति में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है तथा तेरह दिसंबर को प्रदेश के चार जिलों कुल्लू, मंडी, शिमला और किन्नौर में भारी बर्फबारी और वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 11 दिसंबर को अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी व बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। शिमला और धर्मशाला सहित अनेक स्थानों पर आसमान पर बादल छाय रहे। केलांग का पारा शून्य से कम 6.3, कल्पा में शून्य से कम 0.1, मनाली 0.2, सुंदरनगर 1.2, भुंतर 1.3, सोलन 2.7, उना 5.0, पालमपुर 4.0, मंडी 3.6, कुफरी 5.6 और शिमला में 5.6 सेल्सियस रहा। जबकि केलांग में अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री, कल्पा 8.5, डलहौजी 11.2, धर्मशाला 14.8, चंबा 15.5, शिमला 16.0, सुंदरनगर 18.8 और भुतंर में 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image