Friday, Apr 19 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


5100 रुपए पेंशन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

5100 रुपए पेंशन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू का प्रदर्शन

जींद, 13 दिसम्बर(वार्ता) भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) की अगुवाई में किसानों ने 5100 रूपये पेंशन देने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज यहां उपमंडल मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला ने की। किसानों ने अपनी मांगों के लेकर उपमंडल परिसर में जमकर नारेबाजी की और मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। कंडेला ने कहा कि उनकी सबसे पहली मांग बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए करने को लेकर जो जननायक जनता पार्टी(जजपा) ने विधानसभा चुनावों में वादा किया था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी मांगें विधायकों की बढ़ाई गई पेंशन वापिस करने, पराली जलाने पर किसानों पर दर्ज किए गए मामले वापिस लेने, पराली जलाने को लेकर किसानों पर और मामले दर्ज नहीं करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, लम्बित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने, प्रधानमंत्री सम्मान योजना और फसल मुआवजा देने, खाद-बीज के बढ़े दाम वापिस लेने, गावाें में पीने के पानी एवं गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करने, गांव स्तर पर बुढ़ापा पेंशन, पशुओं के कैंप लगाने को लेकर हैं। उन्होंने कहा कि इन मांगों को अगर जल्द ही लागू नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन करेंगी।

सं.रमेश1658वार्ता

image