Tuesday, Apr 16 2024 | Time 22:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


फिरौती का मामला : बाजार बंद कर धरने पर बैठे दुकानदार

फिरौती का मामला : बाजार बंद कर धरने पर बैठे दुकानदार

हिसार, 20 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में दो दिन पहले रेडीमेड कपड़ों के एक शोरूम के मालिक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने व गोली चलाकर करके दहशत फैलाने के मामले में शहर के व्यापारियों ने आज दुकानें बंद रखीं और धरने पर बैठ गये।

पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, धरने और बाजार बंद को कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में जंगल राज कायम है। उन्होंने कहा कि हांसी के व्यापारी मयंक से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर 50 लाख की फिरौती मांगने, हांसी में लगातार चोरी होने से व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सहमी हुई है।

व्यापारियों ने कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन फिरौती मांगने वाले अपराधियों को पकड़ नहीं लेती, तब तक मार्केट बंद रखा जायेगा।

इस बीच सिटी थाना हांसी के एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सं महेश विक्रम

वार्ता

image