Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें चलाने का फैसला : रोडवेज कर्मचारी गुरुवार को करेंगे प्रदर्शन

हिसार, 25 दिसंबर (वार्ता) हरियाणा सरकार के किलोमीटर स्कीम के तहत 190 निजी बसें चलाने के फैसले के विरोध में रोडवेज कर्मचारी गुरुवार, 26 दिसंबर को प्रदेश भर के डिपो पर दो घंटे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कल इस आशय की घोषणा की थी।
रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेता दलबीर किरमारा व सरबत सिंह पूनिया ने आज कहा रोडवेज कर्मचारी निजी बसें चलाने का डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने आज एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि गुरुवार सुबह दस बजे से 12 बजे तक सभी डिपो पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 29 दिसंबर को रोहतक में प्रदेश स्तर का रोडवेज कर्मचारी सम्मेलन किया जाएगा तथा रोडवेज कर्मचारी 8 जनवरी की हड़ताल में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे और लगभग अठारह हजार कर्मचारी प्रदेश में चक्का जाम करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल हरियाणा सरकार के किलोमीटर स्कीम के तहत निजी बसें चलाने के फैसले के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने 18 दिन हड़ताल की थी जो पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद खत्म की गई।
श्री किरमारा ने कहा कि पिछले साल हुई 510 प्राइवेट बसों के टेंडर प्रकिया की विजिलेंस जांच में 900 करोड़ रुपये का घोटाला साबित हो चुका है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वर्तमान परिवहन मंत्री घोटाले से सबक नहीं ले रहे।
सं महेश
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image