Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कड़ाके की ठंड से हिमाचल में जनजीवन प्रभावित

शिमला, 25 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश मेें बर्फ से ढकी चोटियों से आ रही बर्फीली हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है साथ इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है ।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले चार दिनों में कहीं-कहीं तो बेहद भयंकर ठंड, शीतलहर का प्रकोप और कहीं कोहरे का भीषण प्रकोप देखने को मिलेगा। राज्य भीषण सर्दी से जूझ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा व ऊना जिला सबसे ठंडा रहा । ऊना और काँगड़ा जिले में दक्षिणी पश्चिमी भाग में घना कोहरा देखा गया।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ. मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को एक बार फिर मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दिन राज्य के अधिकांश भाग में बारिश और पहाड़ों पर हिमपात हो सकती है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कल दस दिनों बाद बिजली बहाल की गई । केलांग में सबसे कम तापमान शून्य से कम 12.4 डिग्री रहा ,किन्नौर के कल्पा में शून्य से कम 4.6 डिग्री । मनाली शून्य से कम 2.6 डिग्री, कुफरी शून्य से कम 1.0 डिग्री, भुंतर 0.2 डिग्री, सुंदरनगर 0.1 डिग्री, शिमला और धर्मशाला में 2.3 डिग्री, पालमपुर 2.0 डिग्री सोलन 0.5 डिग्री, चंबा 1.5 डिग्री, डलहौजी 2.2 डिग्री, कांगडा में 2.4 डिग्री और हमीरपुर और मंडी में 4.1 डिग्री जबकि उना में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
केलांग में सबसे कम शून्य डिग्री, कल्पा में 4.2 डिग्री, डलहौजी में 7.9 डिग्री, मनाली 10.6 डिग्री, शिमला में 12.3, धर्मशाला 10.4, नाहन 15.2, सोलन 19.0, पालमपुर 13.5, भुंतर 17.5, मंडी 17.8, कांगडा 16.3, बिलासपुर और हमीरपुर में क्रमशः 22.0 और 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image