Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:37 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वातावरण की सुरक्षा के लिए कार्य योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू किया जाएगा-डीसी

जालंधर, 27 दिसंबर (वार्ता) जिला उपायुक्त कुलवंत सिंह ने शुक्रवार को अलग-अलग विभागों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि वह जिले में साफ़ और हरे भरे वातावरण को विश्वसनीय बनाने और इसकी सुरक्षा के लिए कार्य योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से लागू करें।
आज यहाँ जिला प्रशासक परिसर में जिला वातावरण समिति से पहली बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के वातावरण को सुरक्षा देने के लिए समिति का गठन किया गया है। इस समिति का गठन विज्ञान, प्रौद्योगिकी और वातावरण विभाग के दिशा निर्देश पर किया गया है।
उन्होंने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड(पी.पी.सी.बी), स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार, नगर निगम, ट्रांसपोर्ट उद्योग, ग्रामीण विकास और पंचायत, भूमि सुरक्षा, कृषि, पुलिस और पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) अलग-अलग विभाग को कहा कि वातावरण की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाने और समय पर कार्य योजना को लागू करने तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट इस कार्यालय को भेजने को विश्वसनीय बनायें।
इस अवसर पर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी इंजीनियर कुलदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) कार्यकारी इंजीनियर बी.एस तूली और अन्य उपस्थित थे।
ठाकुर, शोभित
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image