Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उत्तर प्रदेश में नगर कीर्तन पर रोक लगाना सिखों की धार्मिक आज़ादी पर हमला –लोंगोवाल

अमृतसर, 30 दिसंबर (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नगर कीर्तन निकाल रहे सिखों के खिलाफ मामले दर्ज करने का सिखों की धार्मिक आजादी पर हमला करार दिया है।
भाई लोंगोवाल ने सोमवार को कहा कि यू पी में पीलीभीत के गाँव खेड़ि नौबरामाद में सिख संगत को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के साहिबज़ादे के शहादत दिवस के अवसर पर नगर कीर्तन निकालने से रोका गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने 55 सिखों पर मामले दर्ज किये हैं। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सिख संगतें देश और दुनिया में गुरूपर्वों और अन्य ऐतिहासिक दिवसों के अवसर पर नगर कीर्तन सजा कर श्रद्धा प्रकट करते हैं परंतु दुख की बात है कि उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के एक गाँव में पुलिस की तरफ से नगर कीर्तन सजा रहे सिखों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया गया।
भाई लोंगोवाल ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही से सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
सं, ठाकुर, रवि
वार्ता
image