Tuesday, Apr 16 2024 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में नौ आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के तबादले

चंडीगढ़, 31 दिसम्बर(वार्ता) हरियाणा सरकार ने नववर्ष 2020 की पूर्व संध्या पर नौ आईएएस और तीन एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आज आदेश जारी किए जो तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग-एक के सचिव विजेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सरस्वती विरासत बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) , गुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, की सीईओ सोनल गोयल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण अतिरिक्त सीईओ का कार्यभार सौंपा गया है।
पानीपत के निगमायुक्त प्रभजोत सिंह को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार का निदेशक और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार विभाग का विशेष सचिव, रेवाड़ी के उपायुक्त जितेंद्र कुमार को झज्जर का उपायुक्त, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव और कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं निदेशक यशेंद्र सिंह को रेवाड़ी का उपायुक्त और कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का अतिरिक्त सचिव एवं निदेशक, झज्जर के उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ को हरियाण बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।
गुरूग्राम के अतिरिक्त श्रमायुक्त और पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण(आरटीए), पलवल के सचिव राम कुमार सिंह को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त, एपीजेड, फरीदाबाद का विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद का सचिव, रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, रोहतक के सचिव मनोज कुमार को भिवानी का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, भिवानी का सचिव, सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव मनीष शर्मा को गुरूग्राम का अतिरिक्त श्रमायुक्त लगाया गया है।
इसी तरह एचसीएस अधिकारियों में फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, फरीदाबाद के सचिव दिनेश सिंह यादव को सोनीपत का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव, श्री विवेक पदम सिंह को पलवल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए सचिव और ओम प्रकाश को पानीपत का निगमायुक्त नियुक्त किया गया है।
रमेश1820वार्ता
image