Friday, Apr 19 2024 | Time 19:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तीन बैंक ग्राहकों के खाते से निकले 1.87 लाख रूपये, मामला दर्ज

जींद, 31 दिसम्बर(वार्ता) हरियाणा के जींद पुलिस ने जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन बैंक ग्राहकों के खातों से अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 1.87 लाख रुपये की राशि निकाले जाने को लेकर मामले दर्ज किये हैं।
पुलिस के अनुसार हरनामपुरा गांव निवासी राजेश ने गत सोमवार को अपनी शिकायत में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये की राशि निकाल ली। इसका पता उन्हें उस समय लगा जब उनके फोन पर इस सम्बंध में संदेश आया। उधर, मॉडल टाऊन नरवाना निवासी शिवकरण ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सात सितम्बर से 13 नवम्बर तक उसके खाते से 23720 रुपये गायब हो गए। राशि दूसरे खाते में स्थानांतरित की गई। वहीं, मॉडल टाऊन निवासी प्रीति ने अपनी शिकायत में बताया कि 14 सितम्बर से 14 नवम्बर तक उसके खाते से 62995 रुपये की राशि गायब हो गई। सम्बंधित थाना पुलिस ने तीनों बैंक ग्राहकों की शिकायतों पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी के मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सं.रमेश1900वार्ता
image