Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अमृतसर 01 जनवरी (वार्ता) सतर्कता ब्यूरो ने बुधवार को जिला तरनतारन के तहसीलदार के रीडर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) परमपाल सिंह ने बताया कि गांव झीते की एक महिला बीरो ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके पिता तथा भाई की मौत हो जाने के बाद उसने और उसकी बहन ने अपने बाप की 60 कनाल ज़मीन में से अपना हिस्सा लेने के लिए सिविल जज तरनतारन के पास केस दायर किया था। जिसका फ़ैसला उनके पक्ष में आने के पश्चात उन्होंने पिछले 14 सालों से ज़मीन पर काबिज़ अपनी भाभी से चार लाख रुपये का मुआवज़ा लेने के लिए एस.डी.एम तरन तारन के पास केस दायर किया था। बीरो ने बताया कि जगन नाथ नामक व्यक्ति ने खुद को एसडीएम का रीडर बताकर मुआवज़ा लेने के लिए 60 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। उन्होने बताया कि रिश्वत की रकम चार किश्तों में देना तय हुआ था।
श्री सिंह ने बताया कि आज जब बीरो जगन नाथ को पहली किश्त के तौर पर 15 हजार रुपए की राशि दे रही थी तो सतर्कता अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।
सं.ठाकुर.संजय
वार्ता
image