Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


तीन बैंक चोर गिरफ्तार, दो साल में की कई बैंकों में चोरियां

कैथल, 02 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के कैथल में कल तीन युवकों को एक बैंक में चोरी का प्रयास करते समय रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आज बताया कि टीक गांव में स्थित जिले के ग्रामीण बैंक से उमेश, कुलदीप और सोनू को बैंक का लॉकर तोड़ने के व अन्य उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बैंक के एक कर्मचारी ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हें कुछ ग्रामीणों ने बैंक में चोर घुसने की बात बताई थी जिसके बाद उन्होंने बैंक का शटर बाहर से बंद कर दिया। पुलिस सूचना मिलने पर बैंक पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों, जो जींद के सफीदों के निवासी हैं, ने पूछताछ में पिछले दो साल में कई अवसरों पर बैंकों से चोरियों की बात कबूली है जिनमें सफीदो सहकारी बैंक से 14 लाख रुपये की चोरी, करनाल के चिराओ में एक सहकारी बैंक से दस लाख रुपये की चोरी और घरौंडा के उत्कर्ष बैंक व गोहाना के सहारा बैंक से क्रमश: 32 हजार व एक लाख रुपये की चोरी की घटनाएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार तीनें को आज एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image