Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एकमुश्त ऋण निपटान योजना की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ी

नूंह(महेंद्रगढ़), 04 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा है कि राज्य सरकार की सहकारी बैंकों के ऋणधारकों के लिये एकमुश्त ऋण निपटान योजना की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है ताकि इस योजना का लाभ अधिकाधिक लोग उठा सकें।
डॉ. लाल ने आज यहां जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरको बैंक के अल्पावधि ऋण राशि कुल लगभग 3091 करोड़ रुपए हैं और लगभग 6,99,804 ऋणधारक हैं, जिनमें से 31 दिसम्बर, 2019 तक लगभग 2,51,481 ऋणधारकों से 1136.36 करोड़ रुपए की वसूली कर ली गई है। इसी प्रकार जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों कुल ऋण राशि लगभग 608 करोड़ रुपए हैं और लगभग 31749 ऋणधारक हैं जिनमें से 31 दिसम्बर, 2019 तक लगभग 6925 ऋणधारकों से 150.74 करोड़ रुपए की ऋण वसूली की गई है।
सहकारिता मंत्री के अनुसार लैंड मोर्टगेज बैंक के कुल 92258 ऋणधारक हैं और लगभग 1577.75 करोड़ रुपए की ऋण राशि है। इनमें से 9151 ऋणधारकों से 242.18 करोड़ रुपए की राशि गत दो जनवरी तक वसूल की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक के अधीन सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, प्राथमिक सहकारी समितियों और राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अधीन सभी जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के ऐसे ऋणी किसानों और सदस्यों को इस योजना में सम्मिलित किया गया है जो किन्हीं कारणों से ऋण की अदायगी नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 31 अगस्त 2019 को देय ऋणधारकों को सम्पूर्ण ब्याज में राहत प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे सभी लाभार्थियों में उत्साह हैं और वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं इसलिए इस योजना का समय पुन: बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के सम्बंध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि वे समय से इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर सोहना के विधायक कंवर संजय सिंह, नूंह के विधायक आफताब अहमद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
रमेश1920वार्ता
image