Friday, Mar 29 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एसजीपीसी ने की पाकिस्तान में सिख युवक की हत्या की निंदा

अमृतसर, 05 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रधान भाई गोबिन्द लोंगोवाल ने पाकिस्तान में सिख युवक की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री लोंगोवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में यह दूसरी घटना है जिसमें सिखों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सिख टीवी पत्रकार हरमीत सिंह के भाई रवीन्द्र सिंह की हत्या वहां के सिखों की सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसके दोषियों को सख़्त सजा दी जाए।
एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन पहले श्री ननकाना साहब पर हमले का मामला ठंडा अभी नहीं हुआ कि पेशावर में सिख युवक की हतया कर दी गयी। यह पाकिस्तान का अल्पसंख्यकों प्रति लापरवाही का नतीजा है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान की सरकार का कर्तव्य है कि वह हर धर्म के लोगों की सुरक्षा करे।
भाई लोंगोवाल ने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ तुरंत संपर्क कर वहां सिख विरोधी घटनाओं के दोषियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए दबाव बनाएं।
सं ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image