Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


चार दिन में तीसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

शिमला, 06 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और इसके आसपास सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन दशमलव छह आंकी गई ।
कहीं से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने भूकंप की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिमला में सोमवार सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप का अभिकेंद्र शिमला में जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। मौसम विभाग के अनुसार, शिमला भूकंप का मुख्य केंद्र था और किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन में तीसरी बार भूंकप के झटके महसूस किये गये हैं। इससे पहले दो और तीन जनवरी को वीरवार रात के बाद शुक्रवार सुबह प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गये। दोनों ही बार जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में भूकंप आया था। बीते शुक्रवार सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर लाहौल स्पीति में भूकंप आया था, जिसका रिक्टर स्केल पर पैमाना 3.4 रहा था। गुरुवार रात को 7 बजकर 38 मिनट पर लाहौल स्पीति में 3.7 रिक्टर स्केल पर भूकंप आया था। दोनों बार किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ ।
सं शर्मा
वार्ता
image