Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आठ जनवरी को चीनी मिलों को गन्ना आपूर्ति नहीं करें किसान:अजनाला

जालंधर, 06 जनवरी (वार्ता) पंजाब गन्ना उत्पादक संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक डॉ.सतनाम सिंह अजनाला ने सोमवार को किसानों का आह्वान किया कि आठ जनवरी को देशव्यापी भारत बंद के मद्देेनजर चीनी मिलों को गन्ने की स्पलाई नहीं करें।
श्री अजनाला ने कहा कि आठ जनवरी को देश के किसान भारत बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज़ माफी और फसलों के उचित दाम न मिलने के साथ साथ गन्ना उत्पादकों को भी गन्ने का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। पंजाब में पिछले पांच वर्षों से गन्ने के भाव नहीं बढ़ाए गए हैं और न ही किसानों को समय पर भुगतान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की सहकारी और निजी गन्ना मिलों पर किसानों की 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है। उन्होने माँग की है कि किसानों के बकाया 15 फीसदी ब्याज सहित दिया जाये। गन्ने की खरीद दर 435 रुपए प्रति क्विंटल की जाये और मूल्य अदायगी 14 दिन में की जाये।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image