Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शिमला, मनाली और डलहौजी में मौसम का दूसरा हिमपात

शिमला, 6 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के पयर्टक स्थल शिमला, कुफरी और नारकंडा, मनाली और डलहौजी में मौसम का दूसरा बड़ा हिमपात हुआ है।
निचले मैदानी इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश और बर्फबारी से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 75 सड़के यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई है। राजधानी से उपरी क्षेत्र पूरी तरह से कट गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी शिमला में छह मिमी बारिश और जाखू में करीब एक ईंच बर्फबारी हो चुकी है जबकि चंबा में भरमौर में पांच सेमी, लाहौल स्पीति में गोंडला में तीन सेमी और किन्नौर में केलोंग में 2.5 मिमी और कल्पा में दो सेमी बर्फबारी हुई। वहीं मनाली में सुबह से बर्फबारी हो रही है। अभी तक पिछले हिमपात के कारण बंद हुयी सड़कें बहाल नहीं हो सकी हैं और ताजा हिमपात से हालात खराब होंगे ।
संपादक कृपया पूर्व प्रेषित से जोड़ लें ।
सं शर्मा
वार्ता
वार्ता
image