Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के लिये राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 285 करोड़ रूपये मंजूर

हिमाचल के लिये राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 285 करोड़ रूपये मंजूर

शिमला, 07 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में गत मानसून के दौरान भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 284.94 करोड़ रुपये मंजूर करने के लिये केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।



श्री ठाकुर ने कहा कि इससे पहले गत वर्ष मानसून में हुये लगभग लगभग 2099 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के रूप में केंद्र सरकार से 312 करोड़ रुपये प्राप्त हुये थे। इसके अलावा राज्य को केंद्र सरकार से गत दो वर्षों में क्षतिपूर्ति के लिए एनडीआरएफ के तहत सर्वाधिक सहायता मिली है। राज्य सरकार को इसके अलावा गत वर्ष सर्दी के मौसम में हुए नुकसान के लिए केंद्र से 64.49 करोड़ रुपये भी प्राप्त हुये थे।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गत सोमवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समिति की बैठक में राज्य के लिये उक्त सहायता राशि को मंजूरी प्रदान की गई थी।

सं.रमेश1822वार्ता

image