Friday, Mar 29 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ढाडी लोक गायक ईदू शरीफ का निधन

चंडीगढ़, 07 जनवरी (वार्ता) ढाडी रंग के प्रसिद्ध लोक गायक ईदू शरीफ, जो लकवे की बीमारी से जूझ रहे थे, का आज चंडीगढ़ के मनीमाजरा में देहांत हो गया।
ढाडी लोक गायकी को जीवित रखने और आगे बढ़ाने में ईदू शरीफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्हें संगीत नाटक अकादमी और राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।
पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और पंजाब कला परिषद के अध्यक्ष डॉ़ सुजीत पातर ने श्री शरीफ की मौत पर शोक व्यक्त किया।
श्री चन्नी ने कहा कि ईदू शरीफ के निधन से ढाडी लोक गीत धारा का युग समाप्त हो गया है।
डॉ़ पातर ने अपने शोक संदेश में कहा कि यह उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में पंजाबी लोक संगीत के प्रेमियों के लिए भी अपूरणीय क्षति है।
महेश विक्रम
वार्ता
image