Friday, Mar 29 2024 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

इस बीच हिसाार से मिली खबरों के अनुसार रोडवेज तालमेल कमेटी ने दावा किया आज हिसार डिपो सहित पूरे प्रदेश में रोडवेज का चक्का पूरी तरह से जाम रहा और सरकार व प्रशासन रोडवेज की बसें चलाने में नाकाम साबित हुए।
कमेटी के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, सरबत सिंह पूनिया व राजपाल नैन ने बताया कि हरियाणा रोडवेज में 3280 बसों में से 2650 बसों का पूर्ण चक्का जाम रहा। उन्होंने बताया फरीदाबाद डिपो में कर्मचारी नेताओं राजबीर नागर व बीरेन्द्र सरौत को गिरफ्तार किया गया है।
तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा फरीदाबाद व अंबाला सहित कई डिपो में सरकार व प्रशासन की ‘तानाशाही‘ व ‘दमनात्मक‘ कार्रवाई के बावजूद 85 प्रतिशत कर्मचारियों ने चक्का जाम हड़ताल की। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार सफल हड़ताल से सबक लेकर निजीकरण, ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग की पोलिसी रद्द करे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम रद्द करके बढ़ती आबादी अनुसार विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल की जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, रिक्त पड़े लाखों पदों पर पक्की भर्ती की जाए, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, जोखिम भत्ता लागू किया जाए व पंजाब के समान वेतनमान लागू करने आदि मांगों को पूरा किया जाए।
सं महेश विजय
वार्ता
image