Friday, Mar 29 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


समूचा क्षेत्र पहाड़ों पर हिमपात तथा मैदानी इलाकों में बारिश से शीतलहर तथा कोल्ड डे की चपेट में

समूचा क्षेत्र पहाड़ों पर हिमपात तथा मैदानी इलाकों में बारिश से शीतलहर तथा कोल्ड डे की चपेट में

चंडीगढ़ ,09 जनवरी (वार्ता)हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा मैदानी इलाकों में बारिश से शीतलहर तथा कोल्ड डे के हालात फिर से लौट आये हैं तथा समूचा उत्तर भारत प्रचंड सर्दी की चपेट में है ।

मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन मौसम खुश्क रहने तथा कोहरा पड़ने और चौथे दिन से फिर मौसम खराब होने की संभावना है । अगले दो दिन क्षेत्र में कोल्ड डे तथा शीतलहर का सामना करना पड़ेगा । अमृतसर तथा बठिंडा दो डिग्री , हिसार तीन डिग्री रहा । चंडीगढ़ में पिछले अड़तालीस घंटों में 24 मिलीमीटर बारिश हुई और पहाड़ों पर हितपात ने मुश्किलें बढ़ा दीं ।

हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण शिमला सहित बर्फबारी वाले इलाकों में 879 सड़कें बंद है। जोरदार हिमपात के कारण शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली और डलहौजी में हजारों सैलानी फंस गए । सैंकड़ों वाहन बर्फ में दबे हैं। राज्य पथ परिवहन निगम के शिमला डिवीजन में 675 बस रूट बर्फबारी से प्रभावित हुए हैं। शिमला में घरों ,छतो ,पेड़ों ,बिजली के तारों पर बर्फ की मोटी परत जमी हुई है । आज मौसम साफ होने से बर्फ पिघलने के कारण फिसलन बढ़ गयी है । लोगों की मुुश्किलों कम होने का नाम नहीं ले रहीं । लोग पिछले तीन दिनों से घरों में कैद होकर रह गये ।

जनजातीय इलाकों में हाल बुरा है । उन इलाकों में कई फुट बर्फ जमने से लोगों की आवाजाही से लेकर पानी और आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गयी है । राज्य के कई इलाकों का मुख्यालयों से सम्पर्क कटा हुआ है। अपर शिमला पिछले चार दिनों से राज्य मुख्यालय से कटा हुआ है और वहां जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त है। शिमला के ऊपरी इलाकों में हालात सामान्य होने में कई दिन लग सकते हैं। प्रदेश में सड़कों से बर्फ हटाने के लिए 425 मशीने लगाई हुई हैं।

पिछले तीन दिनों में कड़ाके की ठंड तथा रूक रूककर हुई बारिश से आम जनजीवन प्रभावित रहा लेकिन आज चटख धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली । चंडीगढ का पारा छह डिग्री ,अंबाला छह डिग्री , करनाल सात ,रोहतक छह ,सिरसा चार ,लुधियाना छह डिग्री , पटियाला ,पठानकोट छह डिग्री , हलवारा चार फरीदकोट तीन और गुरदासपुर सात डिग्री रहा । चंडीगढ में दो मिमी , अंबाला 20 मिमी , करनाल 22 मिमी , दिल्ली 10 मिमी सहित कुछ इलाकोें में हल्की बारिश हुई ।

दिल्ली का पारा आठ डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम तीन डिग्री , जम्मू तीन डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कल्पा 27 सेंटीमीटर , शिमला 27 सेमी , मनाली सात सेमी सहित कई इलाकों में जोरदार हिमपात हुुआ और व्यापक वर्षा हुई जिससे कुछ इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है । मनाली शून्य से कम सात डिग्री , कल्पा शून्य से कम नौ डिग्रह , शिमला शून्य से कम तीन डिग्री , सुंदरनगर एक डिग्री , भुंतर दो , धर्मशाला एक , मंडी दो ,कांगडा तीन ,उना चार , नाहन चार ,सोलन शून्य डिग्री रहा ।

शर्मा

वार्ता

image