Friday, Apr 19 2024 | Time 19:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण छह महीने में : दुष्यंत चाैटाला

निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण छह महीने में  : दुष्यंत चाैटाला

भिवानी, 10 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण छह महीने के अंदर कानून बनाकर लागू किया जाएगा।

2004 में अदालत परिसर में हुई गोलीबारी में मारे गये एक पुलिसकर्मी के शहीदी दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के कार्यक्रम में धनाना गांव आये श्री चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल के अंदर-अंदर बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये की जाएगी और छह महीने में निजी क्षेत्र में नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का वायदा पूरा किया जायेगा।

यह दोनों वायदे जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने पिछले साल अक्तूबर में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान किये गये थे। चुनाव बाद स्पष्ट बहुमत से छह सीटें कम मिलने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दस विधायकों वाली जजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और श्री चौटाला गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री बने।

उन्होंने कहा कि अभी तो गठबंधन सरकार बने सिर्फ दो महीने ही हुए हैं, जिसमें पेंशन 250 रुपये बढ़ा कर 2250 रुपये की गई है पर पांच सालों में पेंशन 5100 रुपये की जायेगी।

सं महेश विक्रम

वार्ता

image