Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार से छात्रवृति के 1400 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की मांग: पुक्का

सरकार से छात्रवृति के 1400 करोड़ रुपये तुरंत जारी करने की मांग: पुक्का

अमृतसर 12 जनवरी (वार्ता) पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का) ने केन्द्र सरकार से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की 1400 करोड़ रुपये की लंबित राशि को तत्काल जारी करने का आग्रह किया है।

पुक्का के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद शेर सिंह गुबाया, डॉ. अंशु कटारिया के नेतृतव में पुक्का का प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश से मुलाकात कर बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के वर्ष 2016-17 के 415.60 करोड रुपये, वर्ष 2017-18 के 538 करोड रूपये, वर्ष 2018-19 के 437.19 करोड़ रुपये लंबित है। उन्होंने कहा कि कुल 1400 करोड़ केन्द्र सरकार की ओर बकाया है जिसने राज्य के कॉलेजिस में वित्तीय संकट पैदा किया हुआ है। राज्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह इस मामले को केंद्रीय सामाजिक न्याय उपं अधिकारिता मंत्री थावर चन्द गहलोत के समक्ष रखेंगे और लंबित राशि को जल्द से जल्द जारी किया जाएगा।

श्री कटारिया ने कहा कि जब लगभग तीन वर्षों से अधिक की लंबित राशि महाविद्यालयों को जारी नहीं की गई, तो कॉलेजिस कैसे बचेंगे। उन्होंने कहा कि यदि लंबित राशि का संवितरण नहीं हुआ तो महाविद्यालयों के सामने बड़ी वित्तीय समस्या का संकट खड़ा जो जाएगा।

ठाकुर, उप्रेती

वार्ता

image