Friday, Mar 29 2024 | Time 02:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


नशा तस्करी रोकने के लिये हरियाणा में गठित होगा ‘नार्कोटिक्स ब्यूरो ‘

चंडीगढ़, 13 जनवरी(वार्ता) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि नशे और इसके अवैध धंधे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने शीघ्र ही ‘‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’’ का गठित करने का निर्णय लिया है।
श्री विज ने आज यहां कहा कि यह ब्यूरो राज्य में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यूह रचना के तहत कार्य करेगा। इससे राज्य में नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें गृह विभाग मिलने के बाद से ही नशा और इसके कारोबार को राज्य से उखाड़ फैकने के लिए ध्यान दिया जा रहा हैं। जब तक ब्यूरो के गठन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक एसटीएफ के एक समूह को इस कार्य में लगाया जाएगा, जिसका नेतृत्व एक आईपीएस अधिकारी करेंगे।
रमेश2000वार्ता
image