Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्षेत्र में कोल्ड डे ,शीतलहर तथा घने कोहरे की संभावना

चंडीगढ़ , 14 जनवरी (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कोल्ड डे ,शीतलहर और घने कोहरे की संभावना है तथा कहीं कहीं बारिश के आसार हैं । खराब मौसम अगले तीन दिन बने रहने के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं हल्की बारिश ,उसके अगले दो दिन जोरदार बारिश होने की संभावना है । कहीं कहीं ओलावृष्टि और घने कोहरे की चेतावनी दी है । कल अपराह्न बारिश की तेज बौछारों के बीच चली आंधी में जगह जगह पेड़ उखड़ गये तथा पेड़ गिरने से बिजली के खंभे गिर गये । पेड़ की शाखायें गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और भारी नुकसान पहुंचाया। तेज बौछारों से फसलों को भी नुकसान हुआ । दोपहर शुरू होकर बारिश रूक रूककर रात तक होती रही ।
कोल्ड डे तथा शीतलहर के कारण पारे में तेजी से गिरावट आ गयी । बर्फीली हवाओं के कारण अमृतसर ,हलवारा ,बठिंडा ,हिसार ,नारनौल का पारा गिरकर तीन डिग्री रह गया । लुधियाना पांच डिग्री , पटियाला तथा आदमपुर छह डिग्री , गुरदासपुर सात ,चंडीगढ़ आठ ,अंबाला सात ,करनाल आठ ,रोहतक सात ,भिवानी पांच डिग्री रहा । हरियाणा के कुछ इलाकोंं में कल बारिश के साथ ओले गिरे जिससे फसलों को नुकसान हुआ ।
दिल्ली का पारा दस डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम दो डिग्री , जम्मू पांच डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात तथा बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । भुंतर में 22 मिलीमीटर ,धर्मशाला 37 मिमी , शिमला 17 मिमी,मनाली में 51 सेंटीमीटर हिमपात , सुंदरनगर 23 मिमी , कांगडा 37 मिमी , नाहन 31 मिमी , उना 22 मिमी , सोलन 16 मिमी और कल्पा में 22 सेमी हिमपात हुआ ।
हिमाचल में भारी बर्फबारी के चलते जनजातीय क्षेत्र लाहुल घाटी के ठोलंग गांव के समीप वामतट की पहाड़ी पर मिजली नाला में हिमखंड गिरने से चिनाब नदी का बहाव पांच घंटे तक रुकने रहने से झील बन गई और निचले इलाकों में खतरा उत्पन्न हो गया लेकिन हल्का रिसाब होने से फिलहाल खतरा टल गया । भारी बर्फबारी के बाद लाहुल घाटी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बनाला के पास दिनभर चट्टानें आने से मार्ग घंटों बाधित रहा। इससे सैकड़ों सैलानियों के वाहन फंस गए। पहाड़ी से रुक-रुक कर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण दिनभर यहां जाम लगता रहा। इसको देखते हुए प्रशासन ने हाईवे को मंगलवार सुबह आठ बजे तक के लिए बंद कर दिया है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले के पांगी और भरमौर में भारी हिमपात हुआ तथा निचले मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ ।
रोहतांग दर्रे पर करीब तीप फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ। जबकि लाहौल स्पीति के केलांग में 45 सेमी, किन्नौर में कल्पा में 28.2 सेमी और पूह में पांच सेमी बर्फ दर्ज की गई। पर्यटन स्थल मनाली में चार सेमी बर्फबारी हुई।
भावानगर में 25 मिमी, बारिश, चंबा में भरमौर में 15.2 मिमी, कोठी में 8.4 मिमी, पर्यटक स्थल डलहौजी में चार मिमी बंजार में कुल्लू में तीन मिमी और चंबा में एक मिमी बारिश हुई। तीन राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य में लगभग 359 सड़कें बर्फ के कारण बंद हैं। शिमला जोन में 230 सड़कें बर्फ से बाधित है। हिंदुस्तान तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी नारकंडा में अवरुद्ध है। रामपुर के लिए वाहन वाया मशोबरा. बसंतपुर. किंग्गल होते हुए भेजी जा रही है। इसकी पुष्टि शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने की है।
उन्होंने बताया कि हालांकि पर्यटक रिजॉर्ट कुफरी सहित अन्य स्थानों के लिए सभी क्षेत्रों को वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से बहाल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डोडरा-क्वार व शिमला-चैपाल सड़क को छोड़कर जिला की सभी मुख्य सड़कें यातायात के लिए सुचारू कर दी गई है। सड़क सुरक्षा की दृष्टि से फिस्लन वाली सड़कों पर पर्याप्त मात्रा में रेत फैलाई जा रही है। शिमला शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है। इसके साथ-साथ जिला के अन्य स्थानों पर अवरूद्ध विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे शीघ्र ही दुरूस्त कर दिया जाएगा।
शर्मा
वार्ता
image