Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बारिश तेज हवाओं से गेहूं की फसल को पीली कुंगी का खतरा:नाजर सिंह

जालंधर, 14 जनवरी (वार्ता) पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश तथा चल रही तेज हवाओं से गेहूं की फसल को पीली कुंगी (येलो रस्ट) नामक रोग का खतरा मंडराने लगा है। कृषि और किसान कल्याण विभाग ने पीली कुंगी के निदान के लिए किसानों को सुझाव दिया है कि वे अपने खेतों में आवश्यकता से अधिक युरिया का प्रयोग ना करें।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ नाजर सिंह ने मंगलवार को कहा कि पीली कुंगी रोग फसलों की एक बीमारी है जिससे फ़सल की पैदावार कम जाती है और यह पत्तों पर पीले रंग की पाउडर जैसी लाइनों में नजर आती है। उन्होंने कहा कि किसानों को रोज़मर्रा की अपने गेहूँ के खेतों की निगरानी करनी चाहिए और यदि पीली कुंगी रोग के लक्षण नजऱ आते हैं तो उनको गेहूँ की फ़सल पर दो सौ मिली लीटर प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोपीकोनाज़ोल का छिड़काव करना चाहिए। उन्होने कहा गेहूँ की बिजवाई से 55 दिनों के बाद युरिया का प्रयोग ना किया जाये।
श्री सिंह ने बताया कि इस साल जिला जालंधर में में एक लाख 70 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूँ की बिजाई की गई है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image