Friday, Mar 29 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गटरों, टंकियों की सफाई करेंगे रोबोट

श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी (वार्ता) पंजाब में श्री मुक्तसर साहिब जिला पहला जिला बन गया जहां गटरों और सेप्टिक टंकियों की सफाई रोबोट से कराई जाएगी।
ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिंदर बाजवा ने आज इस तरह की परियोजना का उद्घाटन किया। परियोजना के तहत जलापूर्ति और सफाई विभाग ने 90 लाख रुपये में एक रोबोट खरीदा है। वैसे पंजाब सातवां राज्य है जहां इस तरह सफाई के लिए रोबोट काा इस्तेमाल किा जाएगा।
श्री बाजवा ने कहा कि बाद में अन्य स्थानों को भी इस परियोजना में शामिल किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केरल की एक कपनी ने रोबोट की आपूर्ति की है जो पांच साल तक देखरेख करेगी और स्थानीय कर्मचारियों को छह महीने का प्रशिक्षण भी देगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि रोबोट जेनसेट और कंप्रेसर से चलेगा।
देश में सैकड़ों सफाई कर्मचारियों की हर साल गटरों अथवा टंकियों में विषैली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो जाती है।
सं महेश
वार्ता
image