Friday, Apr 19 2024 | Time 15:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


704 गांवों से शराब ठेका बंद कराने संबंधी अर्जिंयां आने का स्वराज इंडिया ने स्वागत किया

चंडीगढ़, 16 जनवरी (वार्ता) स्वराज इंडिया ने 15 जनवरी तक हरियाणा के गांवों से शराब के ठेके हटवाने संबंधी ग्राम सभा के प्रस्ताव के माध्यम से 704 गांवों से अर्जियां आने का स्वागत किया।
हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ चुकी राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया ने आज यहां जारी बयान में प्रदेश सरकार से अपील की कि सरकार के पास आई अर्जियों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत प्रभाव से संबंधित गांवों से ठेके हटाए जाएं और भविष्य में भी शराब ठेके खोलने की अनुमति ना दी जाए।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव गोदारा ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उसने गांवो से शराब ठेके हटाने और नशे का मुद्दा प्रमुखता से हटाया था और संतोष व्यक्त किया कि प्रदेश के कुल गावों का 10 प्रतिशत ही सही लेकिन हरियाणा की जनता ने गांव से शराब ठेके हटवाने के लिए शुरूआत कर दी है।
पार्टी ने इसीके साथ सरकार से अपील की कि सूखे नशे के खिलाफ कानून को सख्त कानून बनाया जाए।
सं महेश
वार्ता
image