Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जस्टिस ढींगरा रिपोर्ट के आधार पर सिखों से इंसाफ किया जाए- लौंगोवाल

अमृतसर, 16 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ( एसजीपीसी) के अध्यक्ष भाई लौंगोवाल ने गुरूवार को कहा कि 1984 में हुए सिख हत्याकांड संबंधी जस्टिस एसएन ढ़ींगरा की रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषियो को सख्त सजा देकर सिखों के साथ इंसाफ किया जाए।
भाई लोंगोवाल ने जस्टिस एसएन. ढींगरा के नेतृत्व वाली एसआईटी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1984 में अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर सिख यात्रियों को रेल गाड़ियों से उतार कर हत्या की गई और हैरानी की बात है कि किसी ने भी न ही सिखों को बचाया और न ही किसी व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जस्टिस ढींगरा समिति की तरफ से दी गई रिपोर्ट में साफ़ हो गया है कि एक और दो नवंबर 1984 को दिल्ली के पाँच रेलवे स्टेशनों पर सिखों की हत्या की गई। इसमें यह भी स्पष्ट हुआ है कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
भाई लोंगोवाल ने माँग कि सिख हत्याकांड के दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाए। उन्होंने कहा कि 35 साल बाद अभी तक सिख इंसाफ़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर सिखों को इंसाफ़ दिया जाये।
सं ठाकुर राम
वार्ता
image