Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आटीए ने बांटे मुफ्त हेलमेट

जालंधर, 16 जनवरी (वार्ता) पंजाब के जालंधर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) के सचिव डॉ नयन जस्सल ने गुरुवार को जिला प्रशासनिक परिसर के बाहर दोपहिया वाहन चालकों को 50 मुफ्त हेलमेट वितरित किए।
डॉ जस्सल ने कहा कि दुर्घटना के शिकार लोगों की अधिकतम संख्या दोपहिया सवार होती है और ज्यादातर मौते सिर में चोट लगने के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश सवार हेलमेट पहनने के महत्व को नहीं समझते हैं और बाकी इसे केवल पुलिस द्वारा दंडित करने से बचने के लिए पहनते हैं। उन्होंने कहा कि सवारों को हर समय दोपहिया वाहन चलाने और हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने, शराब, ड्रग्स और अन्य लोगों के प्रभाव में वाहन चलाने से बचने के लिए कहा जाता है।
आरटीए ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने और मानव जीवन को बचाने में मदद मिल सकती है।
ठाकुर राम
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image