Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


साधु की ठंड से मौत

जींद, 17 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के जींद जिले में आज एक साधु की संभवत: ठंड से मौत हो गई।
गांव अमरेहड़ी में सुबह एक ढाबे के निकट बरामदे में साधु की लाश मिली। ढाबा संचालक जगदीश ने साधु को सोया हुआ समझकर जगाने की कोशिश की तो पाया कि वह मृत हैं। पुलिस को बुलाया गया। साधु की पहचान बाबा कालूनाथ (60) डेरा खरल के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर खरल डेरा के महंत धरतीनाथ भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने साधु की कालूनाथ के रूप में शिनाख्त की।
सदर थाना पुलिस ने साधु के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और उनके गुरु भाई को सौंप दिया।
जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि मृतक का शरीर अकड़ा हुआ था और संभवत: बरामदे में सोने के कारण ठंड से साधु की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है।
सं महेश
वार्ता
image