Friday, Mar 29 2024 | Time 05:10 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


महाधिवक्ता को हटाने का बाजवा का पत्र, कैप्टन ने कहा, ‘मेरी सरकार के काम में दखलंदाजी मत करो।‘

चंडीगढ़, 17 जनवरी (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुली बगावत छेड़ चुके राज्यसभा सदस्य और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रताप बाजवा के महाधिवक्ता अतुल नंदा को हटाने संबंधी खुले खत पर आज मुख्यमंत्री ने उन्हें फटकारते हुए कहा, ‘मेरी सरकार के काम में दखलंदाजी मत करो, अपना काम करो।‘
कैप्टन अमरिंदर ने पत्र को श्री बाजवा की राजनीतिक ध्यान खींचने की कोशिश करार देते हुए कहा, “मुझे महाधिवक्ता पर पूरा विश्वास है।“
उन्होंने श्री बाजवा से कहा, “आप अतुल नंदा को परखने के न काबिल नहीं हैं और जिस मामले की आपको जानकारी नहीं है, उन पर टिप्पणी करने या हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है।“
श्री बाजवा ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह ‘खुला खत‘ लगाया था जिसमें उन्होंने महाधिवक्ता पर प्रदेश के हित बचाने में विफल रहने का आरोप लगाया था।
श्री बाजवा कुछ समय से लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दे रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि ऐसे व्यवहार के लिए उनके पास कोई ठोस सफाई होनी चाहिए क्योंकि उनका व्यवहार पार्टी के हित में नहीं है और कोई सोच सकता है कि वह विपक्ष के लिए कार्य कर रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर ने श्री बाजवा को राज्यसभा सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र में कार्य की भी नसीहत दी और ऐसे विषयों पर राय देने से बचने को कहा जिनका उनसे कोई संबंध नहीं है।
महेश
वार्ता
image