Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिन सर्द ,कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना

चंडीगढ़ ,18 जनवरी (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में कोल्ड डे तथा कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है । अगले तीन दिन मौसम खुश्क रहने और उसके बाद बारिश के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन घना कोहरा तथा मौसम खुश्क रहेगा तथा उसके बाद कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं । पहाड़ों पर हिमपात का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दिया । दोपहर बाद हल्की धूप के दर्शन हुये जिसके कारण कोल्ड डे से कुछ राहत मिली । अमृतसर तथा बठिंडा सबसे ठंडे रहे ,वहां पारा तीन डिग्री , हिसार ,सिरसा तथा भिवानी चार डिग्री रहा ।
चंडीगढ 10 डिग्री , अंबाला ,करनाल ,लुधियाना ,पटियाला का पारा क्रमश: आठ डिग्री , नारनौल ,रोहतक और भिवानी का पारा छह डिग्री , पठानकोट नौ , आदमपुर आठ डिग्री , हलवारा पांच ,गुरदासपुर सात और फरीदकोट चार डिग्री रहा । दिल्ली आठ , श्रीनगर शून्य से कम एक डिग्री ,जम्मू आठ डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हिमपात तथा बारिश से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया । शिमला शून्य डिग्री , मनाली शून्य से कम एक डिग्री , सोलन तीन , कल्पा शून्य से कम चार डिग्री , सुंदरनगर पांच ,कांगडा छह,उना दस , और नाहन सात डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image