Friday, Apr 19 2024 | Time 12:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सैनिक की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

चंडीगढ़, 19 जनवरी (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लद्दाख के सियाचीन ग्लेश्यिर में ड्यूटी निभाते हुए सैनिक की मौत पर अफसोस जाहिर किया।
मुख्यमंत्री के यहां जारी बयान के अनुसार यूनिट 2 सिख एलआई के हविलदार बलजिंदर सिंह की शुक्रवार को मौत हुई थी। आज उनका होशियारपुर जिले में पैतृिक गांव जहूरा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में पत्नी प्रदीप व जुड़वां बच्चे हैं जो टांडा में लोअर केजी में पढ़ रहे हैं।
कैप्टन अमरिंदर ने अपने शोक संदेश में शहीद जवान के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त किया और परिजनों को 12 लाख रुपये की वित्तीय सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19,000 फिट की ऊंचाई पर भीषण शीत मौसम में बहादुर जवान का यह बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।
अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व टांडा विधायक संगत सिंह गिलजियान, होशियारपुर के एडीसी हरप्रीत सिंह, दासुया एसडीए ज्योति बाला, डिफेंस वेल्फेयर सर्विसेज उप निदेशक कर्नल दलविंदर सिंह समेत विभिन्न क्षेत्रों से गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं।
महेश
वार्ता
image