Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किन्नौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से यातायात प्रभावित

शिमला, 20 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सोमवार को भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई।
भावानगर में पुराने एसडीएम आफिस के पास सुबह बड़ी-बड़ी चट्टानें राष्ट्रीय राजमार्ग -5 पर गिरी जिससे यह मार्ग बंद हो गया और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मार्ग बंद होने के बाद एनएचएआई और बीआरओ हाईवे चट्टानों को हटाने के काम में जुटे हैं। युद्ध स्तर पर काम जारी है जिससे रास्ता शाम तक खुलने की संभावना है।
पिछले दिनों की बर्फबारी के बाद ऊपरी शिमला व किन्नौर जिला के कई मार्ग अभी तक बंद है। इसी कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सं शर्मा
वार्ता
image