Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनुसूचित वर्गों के लिये आरक्षण दस वर्ष आगे बढ़ाने को मंजूरी

अनुसूचित वर्गों के लिये आरक्षण दस वर्ष आगे बढ़ाने को मंजूरी

चंडीगढ़, 20 जनवरी(वार्ता) हरियाणा विधानसभा ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लिये आरक्षण दस वर्ष और आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार पारित किये गये संशोधन को मंजूरी प्रदान की।

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के सम्बोधन के साथ शुरू हुये राज्य विधानसभा के विशेष सत्र में संसद द्वारा पारित संविधान के 126वें संशोधन विधेयक तथा अनुछेच्द 368 खंड (2)(घ) के अंतगर्त राज्य विधानसभा ने विशेष सत्र के माध्यम से मंजूरी प्रदान की। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के लिये आरक्षण व्यवस्था में दस वर्ष के विस्तार को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में एक प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान की गई। इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

रमेश1954वार्ता

image