Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


विधायक बेटे से मांगी पांच लाख की रंगदारी

सोनीपत, 21 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत शहर के कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार के बेटे ललित पंवार से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सेक्टर-15 निवासी श्री पंवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह समाजसेवा के कार्य करते हैं और उनके पास सोमवार शाम छह बजकर 12 मिनट पर एक नंबर से फोन आया था। फोन उठाते ही दूसरी तरफ से बात करने वाले ने कहा कि दो लाख रुपये पहुंचा दे। जिस पर उसने उसे कहा कि भाई आपने गलत फोन मिला दिया है, जिसके बाद उसने कहा कि उसने सही फोन मिलाया है। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि नहीं दिए तो बता दूंगा कि पैसे लेने मुझे आते हैं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। उसके एक मिनट बाद ही उसने दोबारा फोन किया और पांच लाख रुपये की की करने लगा।
इसके बाद श्री पंवार ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना में की थी। साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी ,कानून व्यवस्था), पलिस महानिरीक्षक (आईजी) रोहतक रेंज, सोनीपत के पुलिस अधीक्षक को भी इस बारे में सूचना दी।
पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image