Friday, Apr 19 2024 | Time 17:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले अड़तालीस घंटों में घने कोहरे के आसार

चंडीगढ़ ,24 जनवरी (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिन मौसम खुश्क रहने तथा 25 तथा 26 जनवरी को घने कोहरे की संभावना है । उसके बाद 27 जनवरी से माैसम फिर खराब होने के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा । इस बीच 25 से 26 जनवरी को कहीं कहीं घने कोहरे की संभावना है और 27 -28 जनवरी को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है । आदमपुर दो डिग्री , हलवारा तथा अमृतसर तीन डिग्री , लुधियाना,बठिंडा तथा पटियाला छह डिग्री , गुरदासपुर पांच डिग्री रहा । चंडीगढ सात डिग्री , अंबाला छह डिग्री , हिसार तथा करनाल पांच डिग्री , रोहतक सात ,सिरसा छह डिग्री रहा ।
दिल्ली का पारा आठ डिग्री , श्रीनगर शून्य से कम छह डिग्री , जम्मू चार डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली । शिमला चार डिग्री , मनाली शून्य से कम तीन डिग्री , भुंतर ,सुंदरनगर शून्य डिग्री ,नाहन आठ डिग्री , उना दो डिग्री , सोलन एक डिग्री और कल्पा शून्य से कम पांच डिग्री रहा ।
मौसम साफ रहने से राज्य में बर्फ जमने से बंद पड़ी सड़कों को खोलने का काम जारी है । जनजातीय इलाकों में सड़क साफ करने के काम में मुश्किलें जरूर आ रही हैं ।
शर्मा
वार्ता
image