Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केंद्र की बीमा पेंशन योजनाओं के लिए हरियाणा सरकार भरेगी प्रीमियम : खट्टर

जींद, 26 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज घोषणा की कि केंद्र सरकार की विभिन्न बीमा पेंशन योजनाओं के लिए प्रीमियम प्रदेश सरकार भरेगी।
श्री खट्टर ने यह घोषणा 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर की। इसके अलावा उन्होंने गांवों को लाल डोरा से मुक्त करने की घोषणा की भी।
जींद के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले बजट में मुख्य रूप से फोकस इस बात पर होगा कि प्रदेश का हर नागरिक सुखी कैसे हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की जा रही है ताकि पशुपालक किसान भी इसका लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा नशे से दूर रहें और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की गई पार्क एवं व्ययामशालाओं में दो हजार हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र स्थापित किये जायेंगे।
सं महेश
वार्ता
image