Friday, Mar 29 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्थानीय निकायों, स्कूल शिक्षा और पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा स्कीम के लिए 431.74 करोड़ रुपए जारी

चंडीगढ़, 29 जनवरी(वार्ता)पंजाब वित्त विभाग ने स्थानीय निकाय विभाग की ग्रांटों, स्कूल शिक्षा के फंडों, पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा स्कीम के अंतर्गत फंड और मोहाली में उद्योगों की पूँजीगत सब्सिडी के लिए 431.74 करोड़ रुपए जारी किये हैं।
यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 431.74 करोड़ रुपए में से 290.82 करोड़ रुपए स्थानीय निकाय विभाग को 14वें वित्त कमीशन अधीन ग्रांटों के तौर पर जारी किये गए हैं। इसी तरह 84.19 करोड़ रुपए स्कूल शिक्षा विभाग को विकास और बुनियादी ढांचागत कार्यों के लिए जारी किये गए हैं जिनमें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 49.78 करोड़ रुपए, स्मार्ट स्कूलों के लिए 17.78 करोड़ रुपए के अलावा नाबार्ड के अंतर्गत विभाग के अन्य विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिए 16.63 करोड़ रुपए शामिल हैं।
प्रवक्ता के अनुसार सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और अल्पसंख्यक विभाग को पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा स्कीम के अंतर्गत 55 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। सभी विभागों को फालतू खर्चे घटाने और अन्य संसाधन जुटाने के लिए कहा गया है ताकि राज्य की वित्तीय स्थिति को स्थिर बनाया जा सके।
शर्मा
वार्ता
image