Friday, Apr 19 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमपात के चलते 619 सड़कें बंद

शिमला, 29 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में भारी हिमपात के कारण 619 सड़कें बंद हो गई हैं जिसमें पांच राष्ट्रीय राजमार्ग तथा लिंक रोड शामिल हैं।
किन्नौर, कूल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा-पांगी, शिमला जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सर्वाधिक हिमपात हुआ जिससे ये सड़कें बंद हो गई। राज्य आपदा प्रबंधन प्रधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला-नारकंडा राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएच-तीन, एनएच पांच, एनएच 300 और एनएच 305 बंद हैं। सबसे अधिक जिला शिमला में 270 सड़कें बंद हैं। मंगलवार रात तक हुई बर्फबारी के चलते जिला शिमला में 338 सहित पूरे प्रदेश में छह सौ से अधिक रूट भी प्रभावित हुए हैं।
बुधवार को मौसम साफ रहा, लेकिन अधिकांश सड़कें यातायात के लिए नहीं खुली। बर्फबारी से प्रदेश में 1162 बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार से लेकर आगामी तीन फरवरी तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। जबकि चार फरवरी को ऊंचाई एवं मधयम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से मौसम खाराब होगा। मैदानी इलाकों में चार फरवरी तक मौसम साफ रहेगा।
चंबा में 35, किन्नौर में 72, कुल्लू 63, लाहौल-स्पीति 163, मंडी में 11, शिमला में 270 और सिरमौर में 15 सड़कें बंद है। मौसम विभाग के मुताबिक खदराला में 46, कुफरी और कोठी में 45, कल्पा में 26, ठियोग 22, डलहौजी 16, संबदो और मशोबरा में 15, केलांग, गोहर, शिमला और सराहन में 10 , जुब्बल में 9 , मनाली 8, भरमौर में 7, छत्तरी 6, बिजही, जंजैहली और रोहडू में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में वीरवार से आगामी तीन फरवरी तक मौसम साफ रहेगा, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चार फरवरी को मौसम खाराब रहेगा।
सं शर्मा
वार्ता
image