Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार ने सौ दिनों में सिर्फ झूठे वायदे किये, जनहित का कोई काम नहीं किया : चौटाला

सरकार ने सौ दिनों में सिर्फ झूठे वायदे किये, जनहित का कोई काम नहीं किया : चौटाला

सिरसा, 07 फरवरी (वार्ता) इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलजो) नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज कहा कि मनोहर लाल खट्टर नीत गठबंधन सरकार ने सरकार ने अपने पहले सौ दिनों में सिवाय झूठे वायदे करने के जनहित का कोई काम नहीं किया।

श्री चौटाला ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार के 100 दिनों की जिन उपलब्धियों का आज उल्लेख किया है, उनमें से एक भी ऐसी बात

नहीं है जिस पर हरियाणा की जनता खुश हो सके।

श्री चौटाला ने आरोप लगाया कि धरातल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन की सरकार ने कोई जनहितैषी काम नहीं

किया, यदि किया होता तो मीडिया स्वयं उनकी उपलब्धियां जनता को बताता।

उन्होंने धान घोटाले का आरोप लगाया और कहा कि किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन अभी तक नहीं दिए गए हैं जबकि नहरों में पानी नहीं है। इनेलो नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार ने एसवाईएल मुद्दे पर भी अभी तक कोई बैठक नहीं की है जबकि पंजाब सरकार ने बैठक करके हरियाणा को एसवाईएल का पानी देने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। शराब की फैक्ट्रियों व गैस ऐजेंसियों से पैसे वसूले जा रहे हैं।

सं महेश विक्रम

वार्ता

image